बरेली: महिला ने जगतपुर चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़िता ने SSP से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। एक महिला ने जगतपुर चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि चौकी इंचार्ज उसे रात में थाने बुलाकर केस को लेकर अश्लील बातें करता है। दरअसल महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था।
जिस मामले में उसने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच कर रहे दरोगा रात में उसे अपने पास बुलाकर केस को लेकर अश्लील बात करता है। आज महिला ने आरोपी चौकी इंचार्ज की शिकायत एसएसपी से कर कार्रवाई की मांग की है।
जगतपुर थाना बरादरी में रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता का आरोप है कि उसने 30 अक्टूबर को एक युवक के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच जगतपुर चौकी थाना बारादरी पुलिस कर रही है।
महिला के आरोप के मुताबिक चौकी इंचार्ज जगतपुर और कांस्टेबल उसे रोज रात को 7 बजे चौकी बुलाकर अपने कमरे में बिठा लेते हैं और तरह-तरह की अश्लील बातें पूछते रहते हैं जिससे उसे अत्यन्त मानसिक पीड़ा और शर्मिन्दगी महसूस होती है। चौकी इंचार्ज और सिपाही ने उसका जीना हराम कर दिया है जबकि आरोपी के घर कभी भी दबिश देने नहीं गये और न ही आरोपी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढे़ं- बरेली: सुरेश शर्मा नगर समेत कई इलाकों में गैस सप्लाई बंद, बगैर लंच बॉक्स के स्कूल गए बच्चे
