बरेली: करंट की चपेट में आने से संविदाकर्मी की मौत, चार घंटे खंभे पर लटका रहा शव, परिजनों ने किया हंगामा
बरेली, अमृत विचार। विद्युत लाइन सही करते समय एक संविदाकर्मी करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब वहां से गुजर रहे लोगों ने उसके शव को खंभे पर लटका देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने काफी देर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना बिथरी चैनपुर के गांव नवदिया निवासी शेर सिंह विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है शेर सिंह शुक्रवार दोपहर विद्युत लाइन ठीक करने एफसीआई गोदाम के पास गया था। यहां तार जोड़ने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा हुआ था। उसके चढ़ने से पहले शटडाउन किया गया।
वह लाइन ठीक करने के बाद उतर नहीं पाया उससे पहले सप्लाई चालू कर दी गई। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और वहीं खंभे पर चिपक गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब उसको लटके हुए देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौक पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
उनका कहना था कि जब तक कोई अधिकारी नहीं आता वह शव को नहीं उतारने देगें। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा काट रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया कि उनकी वजह से शेर सिंह की जान गई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: हादसों में घायल हो रहे छुट्टा गोवंश, इस साल 900 गायों का पशु चिकित्सालय ने किया इलाज
