अमरोहा: गिरफ्तारी के डर से मुस्लिम ने उठाया आत्मघाती कदम
जिला अस्पताल से छुट्टी होने के बाद मुस्लिम को हिरासत में लेती पुलिस
मौत की खबर के बाद मुस्लिम के घर जुटी लोगों की भीड़।
अमरोहा, अमृत विचार। इंटर के छात्र फाजिल के हत्यारोपी मुस्लिम उर्फ राजा को पुलिस की गिरफ्तारी का डर सता रहा था। यहीं वजह रही कि उसने पुलिस की गिरफ्तारी से पहले ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शुक्रवार को परिजनों ने मुस्लिम के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया।
कस्बा थाना नौगावां सादात के मुहल्ला फखरपुरा निवासी मोहम्मद निहाल नगर पालिका में संविदा पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उनका 19 वर्षीय बेटा पढ़ाई के साथ प्रॉपर्टी का काम भी करता था। सोमवार की शाम फाजिल अपने दोस्त मुस्लिम उर्फ राजा निवासी मुहल्ला हफ्ता बाजार के साथ अमरोहा जाने के लिए निकला था।
इसी बीच दोनों अमरोहा से दूर बसतापुर रोड पर चले गए। मुस्लिम उर्फ राजा के मुताबिक यहां अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद लहूलुहान राजा वहां से जान बचाकर निकल गया था। जबकि फाजिल बाइक के साथ घटनास्थल पर रातभर जूझता रहा। वहीं मुस्लिम उर्फ राजा को उसके परिजनों ने मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया था। दूसरी ओर बेटे पर हमले की खबर मिलने पर मोहम्मद निहाल और परिवार के बाकी लोग फाजिल की तलाश में जुट गए थे। मंगलवार सुबह फाजिल का शव बसतापुर रोड पर संचालित गोशाला के पास झाड़ियों के बीच पड़ा मिला। उसके शरीर पर गहरे घाव थे, हाथ की नस भी कटी थी। सूचना पर सीओ अंजलि कटारिया, इंस्पेक्टर पंकज तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस को मौके से मुस्लिम की बाइक और दो मोबाइल मिले थे। घटनास्थल पर जांच करने के बाद पुलिस ने फाजिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके दोस्त मुस्लिम उर्फ राजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हरकत में आई पुलिस टीम ने फाजिल व मुस्लिम के मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए जांच शुरू कर दी थी। इस बीच मेरठ में उपचार के बाद गुरुवार की शाम मुस्लिम के परिवार के लोग जिला अस्पताल ले आए और प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया था।
जिला अस्पताल से छुट्टी के बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने वाली थी। मुस्लिम उर्फ राजा को इसी बात का डर सता रहा था। इसलिए उसने गुरुवार देर रात अस्पताल के प्राईवेट रूम के शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी पर अस्पताल प्रशासन संग पुलिस के अधिकारियों में भी हड़कंप मंच गया। पुलिस के मुताबिक मुस्लिम ने अपने ही मफलर से फंदा बनाकर आत्महत्या की है। वीडियोग्राफी के बीच पैनल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
जीजा को नींद आने के बाद उठाया कदम
अमरोहा, अमृत विचार : जिला अस्पताल में उपचार करा रहे फाजिल हत्याकांड के आरोपी मुस्लिम उर्फ राजा के साथ उसका जीजा अफजाल भी प्रवाईवेट वार्ड में मौजूद थे। बताया गया कि उसे नींद की झपकी लगते ही मुस्लिम उर्फ राजा ने चुपचाप शौचालय में जाकर आत्महत्या कर ली। नींद की वजह से जीजा को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। नींद से जागने पर जब इस बाबत जानकारी हुई तो उनके भी होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
हालत ठीक होने के बाद पुलिस करती पूछताछ
अमरोहा, अमृत विचार : दोस्त की हत्या में आरोपी मुस्लिम उर्फ राजा के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चुकी थी। लेकिन उसकी हालत खराब होने के कारण पूछताछ नहीं कर पाई थी। उसके शरीर पर बने जख्मों के साथ ही वह लूज मोशन की परेशानी से भी जूझ रहा था। इसके चलते पूछताछ शुरू नहीं की जा सकी थी। शुक्रवार को पुलिस टीम उससे पूछताछ करती, लेकिन इससे पहले ही मुस्लिम उर्फ राजा ने अपनी जान दे दी।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : हत्या आरोपी ने अस्पताल में फांसी लगाकर दी जान
