काशीपुर: अलग-अलग स्थानों से दो युवतियां लापता, गुमशुदगी दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। अलग-अलग स्थानों से दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। पुलिस ने दोनों लापता युवतियों की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
विजय नगर नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 17 नवंबर को उसकी 32 वर्षीय पत्नी दवाई लेने सरकारी अस्पताल गई थी। लेकिन वहां से वापस घर नहीं लौटी। उसने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
उधर, कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि 29 नवंबर 2023 की दोपहर के 2.30 बजे उनकी 17 वर्षीय पुत्री बाजार गई थी, लेकिन फिर वापिस नहीं लौटी। उन्होंने उसे काफी ढूंढा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने लापता दोनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
