Kanpur: भूमिगत सुरंग बनाने में एक दर्जन मकानों को खतरा, सेंट्रल से नयागंज रूट पर मेट्रो ने टनल निर्माण के लिए कई घरों को दिया नोटिस
कानपुर सेंट्रल से नयागंज रूट पर मेट्रो ने टनल निर्माण के लिए कई घरों को दिया नोटिस।
कानपुर सेंट्रल से नयागंज रूट पर मेट्रो ने टनल निर्माण के लिए कई घरों को नोटिस दिया। स्थानीय लोगों ने खाली करने से मना किया।
कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल से नयागंज रूट पर बन रही मेट्रो की टनल निर्माण से कई भवनों के गिरने का खतरा है। इसको लेकर मेट्रो ने करीब एक दर्जन जर्जर मकानों को खाली करने का नोटिस दिया है। लेकिन, यहां रहने वाले निवसियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
कई लोगों ने अपना मकान खाली करने से मना कर दिया है। जिसके बाद मेट्रो के अधिकारियों ने कहा है कि अगर सुरंग निर्माण में हादसा हुआ तो या जान-माल का खतरा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।
कानपुर सेंट्रल से नयागंज के बीच यूपीएमआरसी भूमिगत टनल (सुरंग) बनाने का काम कर रही है। टनल निर्माण के दौरान मेट्रो ने यहां के जर्जर भवनों को खाली करने का नोटिस थमाया है। इसमें कई होटल भी शामिल हैं। कानपुर मेट्रो के परियोजना प्रबंधक आशुतोष मिश्र ने बताया कि सुतरखाना स्थित सात मकानों और मथूरी मोहाल स्थित स्टेशन व्यू होटल को खाली करने का नोटिस दिया गया है।
नोटिस के बाद भी बिल्डिंग अभी तक नहीं खाली की गई है। मेट्रो के सर्वे में इन भवनों को निर्माण कार्य में बाधा बताया गया है। इसके साथ ही कहा है कि निर्माण कार्य के दौरान यहां कोई हादसा भी हो सकता है।
मेट्रो के मुताबिक अंडरग्राउंड टनल बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। टनल की खोदाई के दौरान कंपन भी महसूस किया जाता है। खोदाई से पहले सर्वे किया गया था, जिसमें कुछ भवन जर्जर और उनके गिरने का खतरा था। ऐसे में चिन्हित किए गए भवनों को खाली कराने के लिए नोटिस दिया गया है।
इनको थमाया गया नोटिस
मेट्रो ने मथूरी मोहाल स्थित स्टेशन व्यू होटल के मालिक रनजीश सेठी, सुतरखाना स्थित गुड्डी देवी मकान संख्या 71/144, एएचएम उमर के मकान संखया 71/142, 143/145, सीमा गुप्ता के मकान संख्या 71/140, गोपाल गुप्ता 71/141, हाफिज उमर के भवन को खाली कराने का नोटिस दिया गया है।
ये भी पढ़ें- UP: प्रेमी के लिए सात जन्मों तक साथ निभाने वाले पति का कत्ल... कानपुर की इन दो घटनाओं ने रिश्ते को किया कलंकित
