अयोध्या: खड़े कंटेनर से डीसीएम टकराई, एक की मौत, तीन घायल
मवई/अयोध्या, अमृत विचार। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर खड़े एक कंटेनर में पीछे से शराब लदी डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार भोर 5:30 बजे जरायल कला गांव के समीप पहले से खड़ी गिट्टी लदी कंटेनर में रामपुर से गोरखपुर शराब लाद कर जा रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।पुलिस ने डीसीएम में फंसे घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी रुदौली भेजवाया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक की पहचान सईब (32) पुत्र रईस निवासी ग्राम आमला थाना बेलवारी जिला मुरादाबाद के रूप में हुई है। उसके पास मिले 2 लाख 13 हजार 200 रुपए भाई लतीफ को सुपुर्द कर दिया गया। घायल तौफीक पुत्र कल्लू जलालपुर कुंदरखी, सलीम पुत्र मेहंदीहसन कुन्दरखी मुरादाबाद व मुस्तकीम पुत्र यासीन संसारपुर सैफाली रामपुर घायल हो गए है। जो जानवर खरीदने अयोध्या जनपद के जुबेर गंज बाजार जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:-Assembly Election Results 2023 : BJP की लीड पर कांग्रेस प्रवक्ता ने EVM पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
