जेल में बंद गैंगस्टर आरोपी प्रधान के घर मिला सारस, मुकदमा दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जेल में बंद गैंगस्टर के आरोपी कुसमी के प्रधान के घर संरक्षित व प्रतिबंधित राज्यपक्षी सारस बरामद हुआ। रविवार को वन विभाग व पुलिस टीम ने प्रधान के घर दबिश दी। सारस मिलने पर आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है।

नगर कोतवाली अंतर्गत प्रयागराज - अयोध्या राजमार्ग  के किनारे कुसमी गांव का प्रधान तौहीद आलम गैंगस्टर का आरोपी है। गांव में ही हुई मारपीट के एक मामले में वह और उसके दो भाई इन दिनों जिला कारागार में बंद है। उसने घर पर पूर्ण प्रतिबंधित राज्य पक्षी सारस को पाल रखा था। पक्षी बाउंड्री के अंदर ही रहता था। इसकी जानकारी डीएफओ जेेपी श्रीवास्तव हुई। मामला गैंगस्टर के आरोपी के घर का होने के कारण इसकी खबर एसपी सतपाल अंतिल को दी गई। 

26 - 2023-12-03T204211.806

एसपी के निर्देश पर नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह मयफोर्स वन विभाग की टीम के साथ कुसुमी पहुंचे। चहारदीवारी के अंदर सारस पक्षी विचरण करते हुए मिला। वन विभाग की टीम उसे पिजड़े में रखकर सुरक्षित चिलबिला स्थित वन विभाग कार्यालय पहुंची। सदर रेंजर महेंद्र मौर्य की तहरीर पर नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

बोले जिम्मेदार 
सारस एक संरक्षित पक्षी है। कोई भी अपने घर में स्वेच्छा से नहीं रख सकता। यह अपराध की श्रेणी में आता है। सारस को सुरक्षित लाया गया है। सारस कब और कहां से मिला था समेत कई पहलुओं पर जांच की जा रही है।
जेपी श्रीवास्तव,डीएफओ प्रतापगढ़

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : तीन राज्यों में शानदार प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, BJP जिलाध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात

 

संबंधित समाचार