जिला महिला अस्पताल: गर्भ में मौत के बाद विकृत हो गए शिशुओं के जिस्म, डॉक्टर हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में रविवार को एक के बाद एक तीन शिशुओं की गर्भ में ही दर्दनाक मौत के केस सामने आए तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। मृत्यु के बाद तीनों शिशुओं का जिस्म गर्भ में ही विकृत हो गया था।

करगैना में रहने वाले सोनू के मुताबिक उनकी पत्नी आठ महीने की गर्भवती थीं। शनिवार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो आननफानन महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्रसव कराया लेकिन मृत शिशु पैदा हुआ। त्वचा फटने से उसकी गर्भ में ही मौत हो चुकी थी और पूरा जिस्म विकृत हो गया था। फरीदपुर की रीना का प्रसव शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ। उन्हें भी मृत बच्चा पैदा हुआ। उसकी आंख बाहर निकली हुई थी। इसी तरह शनिवार रात अलीगंज की सुनीता को भी मृत बच्चा पैदा हुआ।

ड्यूटी पर तैनात डॉ. सीमा ने बताया कि जब बच्चे की मृत्यु गर्भ में ही हो जाती है तो कई बार उसके शरीर में विकृतियां आ जाती हैं। कुछ विशेषज्ञों ने बताया कि ऐसी विकृतियां बच्चों में होने वाली दुर्लभ बीमारी हार्लेक्विन इच्थियोसिस की वजह से भी होती हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: सुरक्षा उपकरण और वेतन को लेकर संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन

 

 

संबंधित समाचार