बरेली: पुरानी पेंशन बहाली को फिर दिल्ली कूच, 10 को धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे शिक्षक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक चौहान संघर्षी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार लाखों कर्मियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को अनसुना कर रही है।

उन्होंने किया कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सभी 10 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में जंतर-मंतर पर पहुंचे और सरकार को नींद से जगाने का काम करें। वह रविवार को गुलाब राय इंटर कालेज में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

अध्यक्षता करते हुए मंडलीय अध्यक्ष शैलेश सिंह, मंत्री आफाक अहमद ने बताया कि संगठन 6 जनवरी को एक दिवसीय विशाल क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहभागिता करेंगे। मंडलीय उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी व मंत्री उमेश त्रिगुणायत ने शिक्षा विभाग के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की और कहा कि बदलते परिवेश में भ्रष्टाचार शिष्टाचार में परिवर्तित हो गया है। जिससे निजात सशक्त संगठन ही दिला सकता है।

संजीव कुमार पाल, प्रदीप सक्सेना जिलाध्यक्ष बदायूं, संजय सिंह, जिलामंत्री बदायूं ,योगेश वर्मा जिलामंत्री पीलीभीत, अविनाश जायसवाल, नरेन्द्र यादव, अनुराग निर्मल, विनय मिश्रा, राजेन्द्र पाल, सत्य प्रकाश, तिलक राम, भानू प्रताप सिंह, राजेश कुमार, अमित सिंह, कामरान आरिफ, लालाराम, शिवचरन लाल, अरविंद यादव, सुमित मौर्य ने भी विचार रखे। संचालन उपमंत्री इंदु सिन्हा ने किया।

ये भी पढे़ं- जिला महिला अस्पताल: गर्भ में मौत के बाद विकृत हो गए शिशुओं के जिस्म, डॉक्टर हैरान

 

संबंधित समाचार