छत्तीसगढ़ में भाजपा की बैठक स्थगित, चुनावी नतीजों के बाद CM पद को लेकर होनी थी मंथन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायपुर। आज भाजपा विधायक दल की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 विधानसभा सीटों में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की वापसी हुई है। बीजेपी 54 सीटों में जीत दर्ज की है और कांग्रेस के खाते में 35 और एक अन्य के खाते में सीट आई है।

बैठक पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे से होनी थी। भाजपा ने रविवार को छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीट जीतकर बड़ी जीत दर्ज की। सत्तारूढ़ कांग्रेस 35 सीट पर सिमट गई जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सीट जीतने में सफल रही।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नए नेता के चयन की संभावना 

संबंधित समाचार