गाजियाबाद: युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस को मिली सफलता, चार और आरोपियों को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद। गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र में 30 नवंबर को स्कूटी सीख रही दिल्ली की 20 साल की युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस वारदात में शामिल चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अपराधी ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी जिससे वो पकड़ लिया गया। पुलिस इन सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि बीस साल की युवती अपने दो दोस्तों के साथ गाजियाबाद के ट्रानिका सिटी इलाके में स्कूटी सीख रही थी, तभी आटो में सवार कुछ युवक आए और युवती को आटो में बिठाकर ले गए और झाड़ियो में खींच ले गए इसके बाद उसके साथ बारी बारी से गैंगरेप किया। इस घटना के बाद युवती के दोनों दोस्तों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस कांड का मुख्य आरोपी जुनैद पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: आगरा: बरेली जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी, कई घायल
