लखनऊ: मंडी से बाहर निकलते ही दोगुने दाम में बिक रहीं सब्जियां!, जानिये क्यों होता है ऐसा?
लखनऊ। यूपी में लगातार महंगी बिक रही सब्जियों के दामों में कुछ राहत देखी जा रही है। लेकिन यहां अभी भी कुछ सब्जियां मंडियों से करीब करीब दोगुने दामों में फुटकर बाजार में बिक रही हैं। फुटकर में अदरक जहां 80 रुपए किलो बिक रही है वहीं फुटकर में इसकी कीमत करीब 160 रुपए किलो है। प्याज जहां फुटकर में 60 रुपए किलो में बिक रही है तो वहीं थोक में इसका दाम पचास रुपए है। मटर थोक में 50 तो फुटकर में 80 रुपए किलो तक बिक रही है।
आइये जानते हैं फुटकर बाजार में सब्जियों के दाम-
मटर- 50 रुपए किलो, आलू नया 30, पुराना 25, गोभी 20 से 30 रुपए पीस, टमाटर 60 रुपए किलो, मिर्ची पचास रुपए किलो, लहसुन-300 रुपए किलो, नींबू 90 रुपए किलो, लौकी 20, कद्दू 20 रुपए किलो।
वहीं जब दुबग्गा सब्जी मंडी के एक आढ़ती से जब बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी कि मंडियों से निकलने पर सब्जियों के दाम हमेशा बढ़ जाते हैं। कई कई तरीके के टैक्स शामिल होते हैं व कई फैक्टर्स से सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सरकारी अस्पताल के बाहर अब निजी एंबुलेंस खड़ी दिखीं तो खैर नहीं, शासन ने बनाया यह नया प्लान!
