लखनऊ: कल्याण सिंह कैंसर हास्पिटल की चौथी मंजिल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
लखनऊ। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना अंतर्गत अहिमामऊ स्थित कल्याण सिंह कैंसर अस्पताल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आज पर काबू तो पा लिया लेकिन दहशत का माहौल अस्पताल परिसर में बना रहा।
बताया जा रहा है अस्पताल की ओटी में यह आग लगी थी। पहले लोगों को धीरे-धीरे धुआं निकलता दिखाई दिया इसके बाद अस्पताल प्रशासन को यह जानकारी दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक आग लौ का रूप ले चुकी थी। हालांकि आग की घटना के बाद अस्पातल में कहीं भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
अस्पताल की चौथी मंजिल पर लगी थी आग
वहीं दूसरी ओर इस संबंध में अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया कि यह आग अस्पताल की चौथी मंजिल पर लगी थी। कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि सभी मरीज और तीमारदार सुरक्षित हैं।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट
फायर ब्रिगेड टीम की जांच में आग लगने का कारण प्रथम कारण शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। वहीं मौके पर इलेक्ट्रिशियन की टीम भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी: अखिलेश यादव ने दो राज्यों में सपा की करारी हार के बाद पहली बार खोला मुंह, कहा- हार से नहीं निराश
