अयोध्या: बिहार में सहायक अभियोजन अधिकारी बनीं शिवानी व अमित, अवध विवि. में दौड़ी खुशी की लहर
अयोध्या। डॉ. राममनोहर अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में स्थित विधि विभाग के एलएलएम पाठ्यक्रम 2021 के दो पूर्व छात्र शिवानी सिंह और अमित पाण्डेय का बिहार सहायक अभियोजन पदाधिकारी पद पर अंतिम रूप से चयन हुआ है। दोनों छात्र विधि संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार राय के निर्देशन में लघुशोध प्रबन्ध पूर्ण कर चुके हैं।

कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने दोनों मेधावियों को बधाई दी है। विधि संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार राय, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. सन्तोष पाण्डेय, डॉ. विवेक सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं अधिकारियों ने चयनितों को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: कैंसर हास्पिटल की चौथी मंजिल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
