चुनावी नतीजों से निराश नहीं, जल्द लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे: कांग्रेस 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह विधानसभा चुनावों के नतीजों से निराश नहीं है तथा जल्द ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस दृढ़ संकल्पित है तथा आगे लड़ाई जारी रखेगी।

रमेश ने यह भी कहा कि छह दिसंबर की शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बुलाई गई इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक अनौपचारिक है तथा आगे औपचारिक बैठक भी होगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, तेलंगाना की जीत के बावजूद चुनाव नतीजे निराशाजनक हैं, लेकिन हम निराश नही हैं। नतीजों का विश्लेषण हो रहा है। रमेश ने कहा, हमारा संकल्प दृढ़ है। हम लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी जल्द शुरू हो जाएगी।

छह दिसंबर की शाम मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

ये भी पढे़ं- ममता बनर्जी ने कहा- अगर सही तरीके से सीट बंटवारा हो तो भाजपा केंद्र की सत्ता कायम नहीं रख पाएगी

 

संबंधित समाचार