ED ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ धन शोधन मामले में हरियाणा और राजस्थान में छापे मारे 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में मंगलवार को हरियाणा तथा राजस्थान में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय जांच एजेंसी धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत की जा रही जांच में दो राज्यों में करीब 12 स्थानों पर तलाशी ले रही है।

अभी जेल में बंद बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले के आरोपियों में से एक है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गैंगस्टर के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की हैं और आरोप पत्रों दाखिल किए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने इन्हीं प्राथमिकियों एवं आरोप पत्रों के आधार पर कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें- Cyclone Michaung: चक्रवात 'मिचौंग' आज करेगा लैंडफॉल! कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, 8 लोगों की मौत, फ्लाइट्स रद्द, स्कूल बंद

संबंधित समाचार