BSF ने कहा- पाकिस्तान सीमा से हमास जैसे हमले को नाकाम करने में समर्थ है

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी के बूरा ने मंगलवार को कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमास जैसा कोई हमला होता है तो बीएसएफ के पास उसका मुंह तोड़ जवाब देने की पूरी क्षमता और कुशलता है।

बूरा ने यहां स्थापना दिवस के मौके पर एक पारंपरिक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। जम्मू बीएसएफ महानिदेशक ने कहा, “ जब भी वैश्विक मंच पर कुछ होता है तो पाकिस्तान उसे दोहराने की कोशिश करता है, लेकिन हम उसके सभी मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम और कुशल हैं।

”बूरा ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा हाल ही में बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया था। महानिदेशक बूरा ने आगे कहा, “पाकिस्तान की ओर से अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन करने पर जवाबी कार्रवाई में उसको भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

” बीएसएफ जम्मू महानिदेशक ने कहा, “हमारे इनपुट के आधार पर जवाबी हमले में पाकिस्तान के कम से कम छह रेंजर मारे गये और अन्य 20 घायल हुये तथा भारी क्षति की सूचना मिली है।” बूरा ने हालांकि, ड्रोन चुनौतियों पर कहा, “ जम्मू में ड्रोन गतिविधि में इस साल उल्लेखनीय गिरावट देखी गयी है।

इससे पहले, एक गिरोह को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा था, जो ड्रोन के माध्यम से हथियार और ड्रग्स पहुंचाने वाली गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। हथियार और नशे की खेप पहुंचाने वालों की गिरफ्तारी के बाद काेई बड़ी गतिविधि सामने नहीं आयी है।

” महानिदेशक ने कहा कि सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले किसान बाड़ वाले सीमांत इलाकों में बेफिक्र होकर खेती कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में 20 प्रतिशत भूमि में खेती की जा रही है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में खेती में रुचि रखने वाले किसानों को सुरक्षा प्रदान की जाये। 

ये भी पढ़ें - जयपुर: करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, बदमाश फरार

संबंधित समाचार