Gonda accident : गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरायी डीसीएम, युवक की मौत
गोंडा लखनऊ हाइवे पर मसौलिया गांव के पास हुआ हादसा
करनैलगंज/ गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-लखनऊ हाइवे पर मसौलिया गांव के समीप मंगलवार की देर रात एक डीसीएम गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी। हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। हादसे में डीसीएम सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कादपुर गांव का रहने वाला बब्लू डीसीएम चालक है। मंगलवार की देर रात वह डीसीएम लेकर लखनऊ से वापस लौट रहा था। उसके साथ डीसीएम में कटरा थाना क्षेत्र के बनगांव कोटिया मदारा निवासी कमलू पाण्डेय (30) पुत्र चिंतामणि पाण्डेय भी बैठा था। गोंडा लखनऊ हाइवे पर वह मसौलिया के समीप स्थिति पेट्रोल पंप से एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली तेल भराकर सडक पार कर रही थी। कोहरे के चलते डीसीएम चालक ट्रैक्टर ट्राली को नहीं देख सका और डीसीएम ट्राली से टकरा गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में डीसीएम में सवार कमलू पांडेय की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि चालक बब्लू गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बबलू को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक कमलू पांडेय के शव को नगर चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। घटना की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें -UP news : एसआईटी को मदरसों की जांच में मिला बड़ा सुराग, खाड़ी देशों से हुई 150 करोड़ की फंडिंग !
