हरदोई : शुगर मिल के ब्वायलर में फंसा सफाई कर्मी का हाथ, डॉक्टरों ने लखनऊ किया रेफर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

डीएससीएल हरियावां शुगर मिल में देर रात को हुआ हादसा

हरदोई/ हरियावां, अमृत विचार। डीएससीएल हरियावां शुगर मिल में सफाई कर रहा सफाई कर्मी ब्वायलर में फंसने से बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। उसे सीएचसी से मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। जहां के डाक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। मंगलवार की देर रात हुए इस हादसे से वहां हड़कंप मचा हुआ है।

बताया गया है कि हरियावां थाने के उसी के मजरा छम्मनपुरवा निवासी 30 वर्षीय प्रदीप पुत्र सुंदरलाल करीब तीन सालों से डीएससीएल हरियावां शुगर मिल में सफाई कर्मी का काम करता है। मंगलवार की देर रात को वह वहीं ब्वायलर के पास सफाई कर रहा था,उसी बीच उसकी झाड़ू उसकी बेल्ट में फंस गई। प्रदीप उसे निकालने लगा।तभी उसका हाथ ब्वायलर में फंस गया, प्रदीप उसकी चपेट में आने से बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। ज़ख्मी हुए सफाई कर्मी को पहले सीएचसी ले जाया गया, वहां से उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां के डाक्टरों ने लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। प्रदीप के भाई अरविंद ने बताया है कि उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक 7 साल का बेटा और 4 साल की एक बेटी है।

ये भी पढ़ें -Gonda accident : गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरायी डीसीएम, युवक की मौत

संबंधित समाचार