2024 में मोदी के करंट से विपक्ष को लगेगा 440 वोल्ट का झटका: नकवी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कहा- विपक्षी गठबंधन के दलों में अभी से उठा पटक, कुश्ती इस बात का सुबूत, भोट में हुए कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं के बारे में बताया

रामपुर, अमृत विचार। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, समाजवादी टीपू और सामंती सुल्तान का सपनों की सल्तनत का संग्राम भी चुनावी चौपाल पर चारों खाने चित होगा। 2024 चुनाव में मोदी के करंट से विपक्ष को 440 का झटका लगेगा

भोट के ग्राम कोयला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष गठबंधन पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की गिनती और करिश्में के गणित ने विपक्षी जुगाड़ के जमघट को जनादेश के पनघट से कोसों दूर कर कर दिया है। सुल्तानी साम्राज्य के सपनों के सौदागरों का सूपड़ा साफ कर दिया है।

मोदी के कुशल नेतृत्व में बिना कांग्रेस के रहम-रिमोट के सुशासन की धाक, समावेशी विकास की धमक के साथ दो कार्यकाल पूरा कर तीसरे की तरफ बढ़ चुकी है, विपक्षी गठबंधन के दलों में अभी से उठापटक और कुश्ती, इस बात का सुबूत है कि गठबंधन की गठरी में कितने छेद और महत्वाकांक्षी मतभेद हैं।

अल्पसंख्यकों को भी वोटों के ठेकेदारों के चंगुल से बाहर निकल विकास की हिस्सेदारी के चौपाल पर आना होगा। कोयला ग्राम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, स्वामित्व योजना आदि के लाभार्थियों को लाभार्थी प्रमाण पत्र एवं कार्ड का वितरण किया। खेत में जाकर ड्रोन द्वारा खाद एवं कीटनाशक का स्प्रे भी किया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: कड़ी मशक्कत के बाद प्रेमी युगल का हुआ निकाह, 8 वर्ष से दोनों में चल आ रहा था प्रेम प्रसंग

संबंधित समाचार