रामपुर: कड़ी मशक्कत के बाद प्रेमी युगल का हुआ निकाह, 8 वर्ष से दोनों में चल आ रहा था प्रेम प्रसंग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग के चलते युवती प्रेमी के घर पहुंच गई। शादी की जिद पर अड़ गई। इस पर युवक घर से खिसक लिया। बाद में युवती ने कोतवाल से मिलकर प्रेमी से शादी कराने की गुहार लगाई। तब दोनों पक्षों के सभ्रांत लोगों ने समझौता करा कर दोनों का निकाह करा दिया।

नगर निवासी एक युवक का नगर की एक युवती से आठ वर्ष से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। शादी करने का झांसा देकर युवक ने युवती से संबंध बना लिए। उसके बाद दोनों ने साथ रहने की जीने मरने की कसम भी खा ली और दोनों आपस में मिलते रहे। युवती जब युवक से शादी करने को कहती तो युवक टालमटोल करने लगा। इस पर बुधवार को युवती प्रेमी के घर पहुंच गई।

शादी की जिद पर अड़ गई, जिसके बाद मोहल्ले में हंगामा खड़ा कर दिया। इस बीच युवक मौका पाकर घर से खिसक लिया। जिससे क्षुब्ध युवती कोतवाली पहुंच गई। कोतवाल जयवीर सिंह से प्रेमी साथ शादी कराने की गुहार लगाई। दोनों पक्षों के लोगों में हड़कंप मच गया। युवती के परिजन कोतवाली पहुंच गए। उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई।

दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास शुरू हो गए, लेकिन युवक ने युवती से शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इस पर युवक और युवती पक्ष के लोगों को विधायक शफीक अहमद अंसारी के भाई रफीक अहमद अंसारी ने समझौता करा दिया। गुरुवार को दोनों पक्षों के सभ्रांत लोगों एवं विधायक के भाई की मौजूदगी में युवक और युवती का निकाह करा दिया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

ये भी पढ़ें:- Israel-Hamas War : गाजा में इजरायली हमले में दो पत्रकारों के 30 परिजनों की मौत

संबंधित समाचार