राहत: इंस्टाल हो रही सीटी स्कैन मशीन, इस सप्ताह में शुरू होंगी जांचें
बरेली, अमृत विचार। मरीजों को एक साल से बंद सीटी स्कैन की सुविधा इस सप्ताह में मिलनी शुरू हो जाएगी। 300 बेड अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन बुधवार को पहुंच गई। गुरुवार से इंस्टाल करना शुरू कर दिया गया है। मशीन के चालू होने के बाद मरीजों को निजी अस्पताल में भटकना नहीं होगा।
पहले जिला अस्पताल में सीटी स्कैन यूनिट संचालित हो रही थी लेकिन मशीन कंडम होने के बाद यहां सुविधा बंद हो गई। नई मशीन शासन से स्वीकृत होने के बाद मशीन इंस्टाल करने से पहले टीम ने जिला अस्पताल में सर्वे किया तो यहां दीवारों में सीलन होने और कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के चलते बड़े वाहन से मशीन अस्पताल तक न आने पर आपत्ति लगाई थी जिसके बाद जिला अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की सहूलियत को देखते हुए 300 बेड अस्पताल में यूनिट स्थापित कराने पर सहमति दी।
पीपीपी मोड पर होगा संचालन
जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि 300 बेड अस्पताल में सीटी स्कैन यूनिट निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं मशीन भी अस्पताल पहुंच गई है। इंस्टालेशन का कार्य पूर्ण होते ही मरीजों के लिए सुविधा शुरू कर दी जाएगी। वहीं शासन के आदेश पर पीपीपी मोड पर संचालन किया जाएगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में गरजे तमाम कॉलेजों के शिक्षक, जारी परीक्षा कार्यक्रम का जताया विरोध
