हापुड़ में भीषण सड़क हादसा: पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मारी, तीन युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी वरूण मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला राजमार्ग पर एक दूध की पिकअप गाड़ी ने शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान देवा (21) आकाश (25) और केशव (17) के तौर पर की गयी है। अधिकारी ने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी, तीनों गाजियाबाद जिले के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी सूचना परिजनों को दी। मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी धर पकड़ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री योगी ने की मुलाकात, करीब डेढ़ घंटे तक हुई बातचीत

संबंधित समाचार