बीयर फैक्ट्री के बाहर कंटेनर के केबिन में उठा धुआं, दम घुटने से चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उन्नाव, प्रतापगढ़, अमृत विचार। सदर क्षेत्र के अकरमपुर में बीयर फैक्ट्री के बाहर खड़े कंटेनर के केबिन में संदिग्ध परिस्थितियों में तेज धुआं उठने के साथ आग लग गई। केबिन में सो रहे चालक का शरीर झुलस गया। गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

आशंका है कि वह मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती जलाकर सो गया,जिसका पहले धुंआ उठा,फिर आग लग गई। धुंए से दम घुटने से उसकी मौत हो गई। चालक के नाक का हिस्सा जल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायरब्रिगेड बुलाकर आग को काबू में किया। मौत की खबर से परिजन बिलखने लगे।

जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना अंतर्गत शाहबरी निवासी लालता प्रसाद (48) कंटेनर चलाता था। बुधवार रात वह सदर क्षेत्र के अकरमपुर में बीयर फैक्ट्री में माल लोड करने पहुंचा था। देर से नंबर होने के कारण वह फैक्ट्री के बाहर ही कंटेनर खड़ा कर सो गया। देर रात करीब डेढ़ बजे कंटेनर के केबिन से तेज धुआं व आग की लपटें निकल रही थी।

फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दी और केबिन में पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए। पुलिस की सूचना पर फायरब्रिगेड पहुंची आग को काबू में किया। केबिन के अंदर चालक सीट पर था। उसे जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला। उसका शरीर झुलसा था और नाक के ऊपर का हिस्सा जला मिला। फैक्ट्री की प्रवेश पंजिका से चालक के नाम पते की जानकारी मिली।

इसके बाद परिजनों को जानकारी देकर उसे अस्पताल भेजा गया। जांच के बाद डाक्टर ने  उसे मृत घोषित कर दिया। सदर कोतवाल प्रमोद मिश्र ने बताया कि चालक लालता प्रसाद केबिन में मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती जलाकर सो गया। उसी का धुआं उठा फिर आग लग गई। दम घुटने से चालक की मौत हो गई। केबिन का कुछ हिस्सा ही भी जला है।  तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट देगी समाजवादी पार्टी, सपा नेता ने बताई इसकी वजह

संबंधित समाचार