Unnao News: डीजे पर डांस को लेकर दो पक्ष भिड़े, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्ष भिड़े।

उन्नाव में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने जांच शुरू की।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में बीती देर रात शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुयी और उन्होंने गेस्ट हाउस में तोड़फोड़ भी की।

मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद मामले का संज्ञान सीओ सिटी ने लिया है। वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार .कॉम नही करता है। 

बता दें राजधानी मार्ग स्थित कंचन नगर मोड़ के पास एक गेस्ट हाउस में बीती देर रात शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। डीजे पर डांस करने के दौरान कार्यक्रम में मौजूद दो पक्ष के युवा नाचने को लेकर आपस में भीड़ गये। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। इस दौरान परिसर में डीजे के लाइट साउंड समेत अन्य सामग्री में तोड़फोड़ की गयी।

हंगामा और बवाल की सूचना पर गंगा घाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे।  मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में मारपीट करने वालों की पहचान कराई जा रही है हालांकि अभी किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है, फिर भी वीडियो की जांच पड़ताल करायी जा रही है।

ये भी पढ़ें- GST Raid In Kanpur: केसर पान मसाला के ट्रेडर पर जीएसटी ने मारा छापा, टीम ने खंगले दस्तावेज

संबंधित समाचार