बरेली: तीन हजार से ज्यादा राशन कार्ड निरस्त, मृतकों के नाम पर भी ले रहे राशन

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर सत्यापन अभियान के दौरान पूर्ति विभाग ने तीन हजार से ज्यादा राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। इसकी वजह से कार्ड धारकों में खलबली मच गई है। मचा हुआ है।

जिन लोगों के राशन कार्ड कटे हैं, वह अब विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं कई अपने क्षेत्र के नेताओं के पास पहुंचकर दोबारा कार्ड बनवाने की गुहार लगा रहे हैं। विभाग की ओर से नवंबर से सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

यह अभियान 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। सत्यापन के दौरान कई ऐसे राशनकार्ड भी पाये गए जिसमें मृतकों के नाम पर खाद्यान्न लिया जा रहा था। तो वहीं कई कार्ड धारक अपात्र निकले जबकि कई ऐसे थे जो विस्थापित हो चुके थे।

पूर्ति विभाग ने जिले भर में अंत्योदय के 237 राशनकार्डों और पात्र गृहस्थी के तहत सबसे अधिक 3031 राशन कार्ड समेत 3268 राशन कार्ड काटे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही राशन कार्ड काटे गये हैं। दिसंबर में आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

चार हजार से ज्यादा नए राशन कार्ड बनाए
पुराने राशन कार्ड काटने के साथ नए कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। विभाग ने नवंबर और दिसंबर में पात्र गृहस्थी के तहत 4032 और अंत्योदय के 237 राशन कार्ड नए बनाए हैं। कुल 4269 राशन कार्ड नए बनाए गए।

अब तक 61 प्रतिशत सत्यापन कार्य किया
जिले में फिलहाल पात्र गृहस्थी के तहत 678161 राशन कार्ड और अंत्योदय के तहत 98555 समेत 776716 राशन कार्ड हैं। पूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इनमें से फिलहाल 61 प्रतिशत कार्डों का सत्यापन कराया जा चुका है।

ये भी पढ़ें - बरेली: आरपीएफ सिपाही ने की खुदकुशी, कमरे में मिला शव

संबंधित समाचार