रुद्रपुर: विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाजों ने की लाखों की ठगी
रुद्रपुर, अमृत विचार। भगवंतनगर स्वार रामपुर यूपी के रहने वाले दो पीड़ितों से कबूतरबाजों ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार भगवंत नगर स्वार रामपुर यूपी निवासी तारा चंद्र सिंह व अमरजीत सिंह ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि वह अपने बेटों को विदेश भेजना चाहता था। इसी दौरान पड़ोसी से उनकी मुलाकात हुई। जिसने बताया कि उसका रिश्तेदार बिलासपुर का रहने वाला है और कई लोगों को विदेश भेज चुका है। साथ ही विदेश में नौकरी भी लगवा चुका है। जिसका काशीपुर में कार्यालय भी खोल रखा है।
पड़ोसी की बात पर विश्वास करते हुए जब काशीपुर जाकर बातचीत की तो कार्यालय संचालक ने आश्वासन दिया कि दोनों बेटों को न्यूजीलैंड भेजने के लिए वीजा बनाने का खर्चा 20 लाख रुपये आएगा। आश्वासन मिलने के बाद अलग-अलग तरीकों से दोनों शिकायतकर्ताओं ने 19.60 लाख रुपये का भुगतान किया। कई माह बीत जाने के बाद जब वीजा बनकर नहीं आया तो संदेह हुआ। जब दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करने लगा और जान से मारने की धमकियां मिलने लगी। पीड़ितों ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है
