बहराइच: बिना बुलाए लोगों ने तिलक समारोह में की जामकर मारपीट, दो नामजद समेत 12 पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के दिकौलिया गांव निवासी एक ग्रामीण के यहां गुरुवार रात को तिलक समारोह आयोजित था। जिसमें नृत्य कार्यक्रम चल रहा था। नृत्य कार्यक्रम में बिना बुलाए कुछ लोग पहुंचे और नशे की हालत में मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने दो नामजद और 10 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम दिकौलिया निवासी गोपाल गुप्ता पुत्र सुरेंद्र का गुरुवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था। तिलक उत्सव कार्यक्रम नृत्य भी चल रहा था। रात 11.30 बजे सिरौली खुर्द बौंडी गांव निवासी सैफ पुत्र कासिम, मेराज पुत्र अफाक खां अपने 10 अन्य साथियों के साथ पहुंचे। थाने में तहरीर देकर गोपाल के चचेरे भाई बजरंगी गुप्ता पुत्र मकरंद का कहना है कि बिना बुलाए सभी लोग आए। 

नशे की हालत में नृत्य कर रही महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने लगे। विरोध करने पर बहनोई धीरज और बजरंगी की पिटाई की। प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार राय ने बताया कि दो नामजद और 10 अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने, बलवा फैलाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े:- लखनऊ विश्वविद्यालय: हॉस्टल में गुंडई, आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा, चीफ प्रॉक्टर ने लिया एक्शन

संबंधित समाचार