बरेली: तृतीय व पंचम सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा शुरू, प्रथम की अटकीं

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक तृतीय और पंचम सेमेस्टर की मिड टर्म और प्रयोगात्मक परीक्षा 8 दिसंबर से शुरू हो गईं। महाविद्यालयों को 16 जनवरी तक परीक्षा करानी है। बरेली कॉलेज ने भी मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले तृतीय और पंचम सेमेस्टर की मिड टर्म और प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 9 से 14 दिसंबर तक होंगी लेकिन प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अभी नहीं होंगी।

इसकी वजह है कि अभी तक विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के रोल नंबर जनरेट नहीं किए गए हैं। ऐसे में अंक अपलोड करने में दिक्कत होगी। प्राचार्य प्रो. ओपी राय के मुताबिक बीए, बीएससी और बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की सभी मेजर विषयों की मिड टर्म चार पालियों में सुबह 9 से 10, 11 से 1, दोपहर 1 से 2 व 3 से 4 बजे तक होंगी।

लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा विश्वविद्यालय के नियम के अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र में एक घंटे में होगी। प्रश्नपत्र अधिकतम 50 प्राप्तांक जिसमें 25 थ्योरी और 25 प्रैक्टिकल का होगा। तृतीय सेमेस्टर की 9 दिसंबर को अरबी, हिंदी साहित्य, संस्कृत, रसायन विज्ञान, 11 को परसियन, इतिहास, शिक्षा, अर्थशास्त्र, 12 को जंतु विज्ञान, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, गणित, राजनीति शास्त्र, सामान्य अंग्रेजी, 13 को समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, सांख्यिकी, अंग्रेजी साहित्य, सामान्य हिंदी भाषा और 14 को संगीत, भौतिक विज्ञान, ड्राइंग एंड पेंटिंग, वनस्पति विज्ञान, सैन्य अध्ययन और उर्दू की परीक्षा होगी।

इसके अलावा पंचम सेमेस्टर की 9 दिसंबर को संस्कृत, जंतु विज्ञान, ड्राइंग एंड पेंटिंग, अरबी, 11 को हिंदी साहित्य, हिंदी भाषा, सैन्य अध्ययन, समाजशास्त्र, 12 को सामान्य अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, संगीत, वनस्पति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, 13 को शिक्षा, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, सांख्यिकी, गृह विज्ञान, परसियन व 14 को भौतिक विज्ञान, इतिहास, गणित, उर्दू, अंग्रेजी साहित्य और राजनीति शास्त्र की परीक्षा होगी।

कुछ परीक्षा विभाग और कुछ नए परीक्षा भवन में होंगी। छात्र कॉलेज के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बरेली: पोर्टल पर दर्ज नहीं हो रहे कब्जा मुक्त जमीनों के मामले...यह उचित नहीं

संबंधित समाचार