मुरादाबाद : पानी में नशे की दवा पिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म, किशोरी व युवक के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ मिलकर एक युवती ने अपनी सहेली के साथ दुष्कर्म कराया। बाद में नशे की दवा पानी में मिलाकर पीड़िता के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म भी कराया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर को पीड़िता की मां ने दी तहरीर में बताया कि 28 अक्टूबर की शाम चार बजे उसकी बेटी घर में अकेली थी। उसकी 18 वर्षीय सहेली, 21 साल के युवक अनिकेत के साथ घर में आई, जहां युवक ने गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए नाबालिग से दुष्कर्म किया और दूसरे कमरे में बैठी उसकी सहेली ने पानी में नशे की दवा मिलाकर पिला दी। जिससे वह बेसुध हो गई। 

आरोपी युवक ने फिर नाबालिग को कमरे में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने बताया कि जब वह होश में आई तो दोनों आरोपियों ने उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। सीओ सिविल लाइन के आदेश पर मझोला के लाइन पार सूर्य नगर निवासी आरोपी अनिकेत के खिलाफ दुष्कर्म, कुकर्म की धारा में और पीड़िता की सहेली के खिलाफ साजिश करने का मामला दर्ज किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार पांचाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सील तोड़कर किया जा रहा अवैध नर्सिंग होम का संचालन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'