आजमगढ़ में दिखा रफ्तार का कहर, बेकाबू कार पलटने से तीन की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आजमगढ़, अमृत विचार। जिले के बरदह बाजार में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। देर रात बाजार के मुख्य चौक पर लोग खरीदारी कर रहे थे। इस दौरान जौनपुर की तरफ से आयी बेकाबू कार ने वहां खड़े वाहनों को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी वहां खड़े लोगों पर पलट गई।  

कार पलटने से डीजे संचालक बरदह निवासी मनीष समेत धर्मेंद्र सरोज और धर्मेंद्र गौतम की मौत हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कार पलटने के बाद चालक भाग निकला है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। 

ये भी पढ़ें -बहराइच : ट्रैक्टर के स्टेयरिंग में फंसकर युवक की मौत, अवैध खनन कर लोड की थी बालू

संबंधित समाचार