बहराइच ईओ की मौजूदगी में शहर के नाले की हुई सफाई

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के छावनी बाजार और ब्राह्मणीपुरा आंशिक में रविवार को सफाई अभियान चला। ईओ की मौजूदगी में नाले की सफाई कराई गई। जिससे लोगों को बेहतर जल निकासी की सुविधा मिल सकी।

बहराइच नगर पालिका क्षेत्र के छावनी बाजार और ब्रह्मणीपुरा आंशिक के निकट बकरा मंडी संचालित है। यहां पर दो वर्ष पूर्व नाले का निर्माण नगर पालिका की ओर से कराया गया था। लेकिन अभी तक नाले की सफाई नहीं हुई थी। जल निकासी अवरुद्ध होने से शहर के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इसकी शिकायत मिलने पर अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह रविवार को टीम के साथ  पहुंची। यहां पर उन्होंने समस्याओं का जायजा लिया। इसके बाद ईओ ने नाले की सफाई करवाई। साथ ही सफाई कर्मियों को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन झाड़ू लगाया जाए। इसके अलावा सप्ताह में एक बार नाले की बेहतर सफाई जरूर किया जाए। इस दौरान नगर पालिका के सफाई कर्मी, सफाई नायक समेत मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -मायावती का बड़ा ऐलान - आकाश आनंद को बनाया उत्तराधिकारी, बैठक के दौरान लिया गया फैसला

संबंधित समाचार