लखनऊ : कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के लिए जारी हुआ नया आदेश, डॉक्टरों ने जाहिर की चिंता
लखनऊ, अमृत विचार। चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर संस्थान के डॉक्टरों के लिए एक आदेश जारी हुआ है। शासन ने वेतनमान को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी एसजीपीजीआई प्रशासन की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि राज्य सरकार के तहत दिया जाने वाला सातवां वेतनमान नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों को मिलेगा। पहले से तैनात 27 डॉक्टरों के वेतनमान का मामला न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर ही आगे का फैसला किया जायेगा।
रविवार को उप सचिव एसपी सिंह की तरफ से शासनादेश जारी किया गया है। जिसमें कहा है कि संस्थान में तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों को पूर्व की भांति वेतन भत्ते मिलते रहेंगे। जब तक न्यायालय का अंतिम फैसला नहीं आ जाता है। जबकि संस्थान के बायलॉज के अनुसार भविष्य में होने वाली भर्तियों में राज्य कर्मचारियों की तरह वेतनमान दिया जाएगा।
संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन का कहना है कि सभी डॉक्टर और कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। नियम और कोर्ट के आदेश का शत प्रतिशत पालन होगा। संस्थान के डॉक्टर अच्छा काम कर रहे हैं। कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान किया जा रहा है।
इस प्रेस रिलीज के जारी होने के बाद कैंसर संस्थान में कार्यरत डॉक्टरों ने चिंता जाहिर की है। उनकी तरफ से कहा गया है कि जब मामला कोर्ट में है तो इस तरह का आदेश ही नहीं जारी करना चाहिए। इसके अलावा उनकी तरफ से यह भी कहा गया है कि इससे पहले छठा वेतनमान एसजीपीजीआई की तरह मिल रहा है। हम लोग इसी आधार पर सातवें वेतनमान की मांग कर रहे हैं। इस दौरान कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि एक ही संस्थान में दो तरह का वेतनमान लागू करना कहां तक ठीक है।
यह भी पढ़ें : केजीएमयू : दीक्षांत समारोह में बोली राज्यपाल- कोरोना, निमोनिया व अन्य बीमारियों पर शोध की जरूरत
