बिजनौर: मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On


बिजनौर, अमृत विचार। नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग गोहवर में छोटा हाथी (मिनी ट्रक) वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

नूरपुर क्षेत्र के गांव हसूपुरा निवासी कासिम (28) अपने साथी गांव अस्करीपुर निवासी अहमद (18) के साथ शादी में बैंड-बाजा बजाकर अपने घर लौट रहे थे। गोहावर के पास तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को पीएचसी नूरपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। नूरपुर थानाध्यक्ष रविन्द्र बिष्ट का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बिजनौर: नकदी व जेवर समेत 20 लाख का माल चुराया

संबंधित समाचार