लखनऊ: कैंसर संस्थान में ओपीडी सेवाएं ठप, डॉक्टरों ने शुरू की हड़ताल, जानें क्या है मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

डॉक्टर पीजीआई के समान मांग रहे वेतनमान

लखनऊ, अमृत विचार। चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर संस्थान में सोमवार को ओपीडी सेवाएं ठप हो गई है। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवा ही चालू रखी गई है। यहां तैनात डॉक्टर आक्रोशित हैं। एसजीपीजीआई के समान वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दरअसल कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान में तैनात डॉक्टर लंबे समय से एसजीपीजीआई के समान सातवें वेतनमान देने की अपील शासन से कर रहे हैं, लेकिन शासन की तरफ से उनकी इस मांग को दरकिनार किया जा रहा है।यहां तैनात डॉक्टरों को अभी एसजीपीजीआई के समान ही छठे वेतनमान का लाभ मिल रहा है। डॉक्टर यह चाहते हैं कि आगे भी उन्हें एसजीपीजीआई के समान ही वेतनमान मिले, लेकिन शासन की मंशा कुछ और है। शासन ने वेतनमान को लेकर नया आदेश जारी किया है। 

रविवार को उपसचिव एसपी सिंह की तरफ से शासनादेश जारी किया गया है। जिसमें कहा है कि संस्थान में  तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों को पूर्व की भांति वेतन भत्ते मिलते रहेंगे। जब तक न्यायालय का अंतिम फैसला नहीं आ जाता है। जबकि संस्थान के बायलॉज के अनुसार भविष्य में होने वाली भर्तियों में राज्य कर्मचारियों की तरह वेतनमान दिया जाएगा। सोमवार को कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कैंसर को हराना है कैंसर संस्थान को बचाना है। हमें न्याय चाहिए जैसे तमाम स्लोगन लिखी हुई तख्तियां हाथों में लेकर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि कल्याण सिंह कैंसर संस्थान एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है। यहां पर कैंसर पीड़ित मरीजों को उच्च गुणवत्ता का इलाज दिया जाता है। जब यह संस्थान बना था उसे दौरान यहां पर सारी व्यवस्थाएं और वेतनमान एसजीपीजीआई के सामान देने की बात कही गई थी और मौजूदा समय में तैनात डॉक्टरों को छठा वेतनमान एसजीपीजीआई के समान ही मिल रहा है। डॉक्टर ने कहा है कि अव्यवस्था के चलते  एक दर्जन से अधिक डॉक्टर पहले ही संस्थान छोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-Rail News: आज से लखनऊ-छपरा सहित 18 जोड़ी ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

 

संबंधित समाचार