BHU में पेड़ कटाई के विरोध में एनएसयूआई बीएचयू इकाई ने चलाया चिपको आंदोलन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। बीएचयू में हरे पेड़ो की कटाई के विरोध में पर्यावरण प्रेमी छात्रों और युवाओं ने चिपको आंदोलन चलाया। NSUI BHU इकाई ने आरोप लगाया गया कि कुलपति जी पेड़ो को काटकर परिसर और शहर के पर्यावरण को क्षति पंहुचा रहे हैं। NSUI BHU के सदस्य पेड़ों के साथ लिपटकर आज चिपको आंदोलन की शुरुवात किए।

इकाई अध्यक्ष राजीव नयन ने  कहा कि आज का हमारा प्रदर्शन BHU में हरे भरे पेडों को काटने को लेकर है। BHU में निरंतर हो रही पेड़ कटाई से छात्रों में रोष व्याप्त है। ये वृक्ष हमारे परिसर का आभूषण है। लंका सड़क से बीएचयू गेट के अंदर आते ही तापमान में कमी आ जाती है। इसके पीछे इन पेड़ों की ही हरियाली होती है।

 

छात्रों की माँग है कि तत्काल यह कटाई रोकी जाए। छात्रों का संदेश साफ है कि ये कटाई नही रुकी तो हम परिसर में बड़े स्तर के आन्दोलन के लिए विवश होंगे। और यह निर्णय कुलपति जी को लेना है। गौरतलब है कि काशी हिन्दू विश्विद्यालय मे केंद्रीय विद्यालय से लेकर नरिया गेट तक अधिकांश हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विवि में कई दुर्लभ प्रजाति और औषधि महत्व के पेड़ है। चिपको संघर्ष का सिंगल लाइन सवाल है कि यह पेड़ क्यों काटे जा रहे हैं ? 

प्रशासन का कहना है कि पेड़ो की उम्र हो चुकी है। अजीब तर्क है जो समझ से परे है। पर्यावरणीय स्केल पर शहर के ऑक्सीजन का बैंक है ये परिसर। एयर क्वालिटी इंडेक्स में शहर के हालात दिन ब दिन खराब हो रहे है। ऐसे में अपने हरित क्षेत्र को कम करके हम कैसा शहर बनाना चाह रहे है ? पहले से क्या हॉस्पिटल में श्वांस रोगियों की संख्या कम है ?

प्रदर्शन में कुलपति जवाब दो ! हरे पेड़ो की कटाई बन्द हो ! सेव ट्री सेव बीएचयू ! पेड़ो की लंबाई बढ़ाओ सड़को की चौड़ाई नही ! आदि नारे लिखे प्लेकार्ड / पोस्टर लिए लोग खड़े हुए औऱ पेड़ से लिपटे रहे। इस दौरान अभिषेक, दीपक, कशिश, अनन्या, सतीश, शांतनु  सिंह गौर, दीपक कुमार, चंद्र देव, राहुल, मुरारी, आकाश, अनुज, प्रियदर्शन मीणा, अक्षय, शिवा, धनंजय सुग्गु, शांतनु, जितेंद्र  समेत दर्जनों छात्र छात्राएं और युवा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ कैंसर संस्थान में ओपीडी सेवाएं ठप, बोले अखिलेश यादव- सरकार डॉक्टरों का दमन छोड़े और....

 

संबंधित समाचार