हल्द्वानी: सोमवार के बड़े और शनिवार को छोटे भाई की मौत
हल्द्वानी, अमृत विचार। सड़क हादसे से एक परिवार की खुशियां निगल ली। बाइकी आमने-सामने भिड़ंत में पहले बड़े भाई की मौत हुई और फिर अस्पताल में भर्ती दूसरे भाई ने भी दम तोड़ दिया। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एक घर में दो-दो मौतों से कोहराम मचा है।
बीती 4 दिसंबर को कालाढूंगी में दो बाइक की आमने-सामने भिडंत हुई थी। इस हादसे में चार लोग घायल हुए थे। एक बाइक पर बंदरजूड़ा बेलपोखरा निवासी सगे भाई चंद्रशेखर जोशी (42) और तारा दत्त जोशी (48) सवार थे। दोनों डेयरी से दूध देकर लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई थी। हादसे में तारा दत्त की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि चंद्रशेखर जोशी को गंभीर हालत में एसटीएच रेफर कर दिया गया। रविवार की रात इलाज के दौरान चंद्रशेखर की भी मौत हो गई।
