कासगंज: बोर्ड परीक्षा- केंद्रों का किया गया निर्धारण, पार्टल पर डाटा अपलोड

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जिले में तीन परीक्षा केंद्रों की बढ़ाई गई संख्या, अब 67 केंद्रों पर होगी परीक्षा

कासगंज,अमृत विचार : यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए है और अंतिम रूप दे रहे है। अब परीक्षा केंद्रों का अंतिम निर्धारण कर दिया गया है और पोर्टल पर डाटा अपलोड भी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए विभाग ने 64 परीक्षा केंद्रों की सूची निर्धारित करके पोर्टल पर अपलोड कर दी है।

इन 64 परीक्षा केंद्रों में 3 नए केंद्र बढ़ाए गए हैं। पूर्व में संचालित 13 केंद्रों को हटाकर 13 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी मानक पूरे करने के उपरांत विभाग ने परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप से पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। कुल 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी जो 9 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित करने के उपरांत माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारियों में तेजी से जुटा हुआ है।

सबसे अहम कार्य परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का था। केंद्रों के निर्धारण पर विद्यालयों के द्वारा आपत्तियां भी दर्ज कराई थीं। 75 आपत्तियां विभाग को मिलीं थीं। जिनका निस्तारण करके परिषद को भेजा गया। आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड परीक्षा की सूचियों को अंतिम रूप से तय कर दिया गया। अब जिलाधिकारी की संस्तुति भी प्राप्त कर ली है। पूर्व में 64 केंद्र निर्धारित किए गए थे। तीन केंद्र और बढ़ा दिए गए। इसके बाद अब कुल 67 केंद्रों पर बोर्ड की परीक्षा होगी।

देर शाम तक आते रहे प्रत्यावेदन: विद्यार्थियों की डाटा में त्रुटियों को दूर करने के लिए सोमवार अंतिम तिथि। ऐसे में देर शाम तक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रत्यावेदन देते रहे। माध्यमिक शिक्षा विभाग सोमवार तक मिलने वाले प्रत्यावेदनों पर विचार उन्हें दूर करेगा।

परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। तीन नए केंद्र बढ़ाए गए है। तैयारियां की जा रही है। इसके अलावा त्रुटियों से संबंधित प्रत्यावेदन भी सोमवार तक ही स्वीकार किए गए है। -पीके मौर्य, डीआईओएस

ये भी पढ़ें - कासगंज: गोशाला में तत्काल कराया जाए विद्युत का कनेक्शन, डीएम ने किया निरीक्षण

संबंधित समाचार