कासगंज: गोशाला में तत्काल कराया जाए विद्युत का कनेक्शन, डीएम ने किया निरीक्षण
एक नया शेड बनवाए जाने एवं पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता बनाए रखने के दिए निर्देश
कासगंज, अमृत विचार : डीएम ने सोमवार को विकास खंड सोरों की ग्राम पंचायत मौजमपुर-हुसैनपुर में नवनिर्मित अस्थाई गोशाला का निरीक्षण किया। सर्दी में गोवंशों के संरक्षण के लिए व्यवस्था बनाए रखने साथ साथ नया टीन शेड और पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्धता बनाए जाने के निर्देश दिए।
डीएम सुधा वर्मा एवं सीडीओ सचिन ने नवनिर्मित अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए पाया कि गोशाला में बने शेड में 75 गोवंशों का संरक्षण हो रहा था। डीएम ने सर्दी के मौसम में गोवंशों को सुरक्षित रखने के लिए इसके बचाव के प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पर्याप्त स्थान है। ढाई सौ गोवंशों का संरक्षण हो सकता है, इसलिए यहां एक नया टीनशेड और बनाया जाए।
साथ ही बिजली का कनेक्शन भी तत्काल करा लिया जाए। यदि कोई समस्या आए तो बताएं। डीएम ने निर्देशित किया कि गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारे की उपलब्धता रहे। डीएम ने इस गौशाला के निकट ही जलनिगम द्वारा गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाये जा रहे ओवरहैड टैंक का भी निरीक्षण किया।
मौके पर उपस्थित जलनिगम के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराकर गांव में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। सहायक अभियंता ने बताया कि ओवरहैड टैंक में अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य जारी है। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: मतदान हमारा अधिकार इससे वंचित रहना हमारी भूल
