बरेली: रेलवे ने दिया 34 दिन का दर्द, 15 जनवरी तक झेलिए ब्लॉक

मुरादाबाद मंडल की 24 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा

बरेली: रेलवे ने दिया 34 दिन का दर्द, 15 जनवरी तक झेलिए ब्लॉक

बरेली, अमृत विचार। रेल यात्री पहले से ही ब्लॉक की वजह से ट्रेनों के निरस्त होने से परेशान हैं। अब रेलवे ने मंगलवार से 34 दिन के ब्लॉक की घोषणा कर दी है। ऐसे में यात्रियों का सफर और मुश्किल भरा होने वाला है।

रेल अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्टेशन पर दिनांक 12 दिसंबर से 15 जनवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य ( यार्ड रिमॉडलिंग कार्य ) के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते मुरादाबाद रेल मंडल की आठ ट्रेनों को निरस्त और 24 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इसमें बरेली जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 14 जनवरी तक 13 फेरों, 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक 13 फेरों, 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस दो से 14 जनवरी छह फेरों, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस चार से 16 जनवरी तक छह निरस्त रहेगी। इसके अलावा अलग-अलग तिथियों में 13009 व 13010 दून एक्सप्रेस, 13151 व 13152 सियालदह एक्सप्रेस, 13307 व 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 15623 व 15624 कामाख्या एक्सप्रेस, 15933 न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर एक्सप्रेस, 13019 व 13020 बाघ एक्सप्रेस, 12587 व 12588 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15651 व 15652 लोहित एक्सप्रेस, 15653 व 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15909 व 15910 अवध असम एक्सप्रेस, 19269 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस और 15904 डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सड़क बनाने के अनुभव पर पुल बनाने का ठेका