गरमपानी: दो सप्ताह से सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप

गरमपानी: दो सप्ताह से सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा दो सप्ताह से भी अधिक समय से ठप हो चुकी है। दूर दराज के गांवों से सीएचसी पहुंचनी वाली गर्भवती महिलाओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। सुदूर महानगरों को रुख करना मजबूरी बन चुका है। व्यापारियों ने व्यवस्था ठप होने पर रोष जताया है। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार व्यवस्था सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लाख दावे किए जाए पर धरातल की हकीकत दावों को हवा हवाई साबित कर रही है। बेतालघाट ब्लॉक के 72 ग्राम पंचायतों के हजारों बाशिंदों के लिए महज सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा की व्यवस्था है। बेतालघाट के अलावा पड़ोसी रामगढ़, ताड़ीखेत व हवालबाग ब्लॉक से भी गर्भवती महिलाएं व मरीज अल्ट्रासाउंड सेवा के लिए सीएचसी पहुंचते हैं पर सीएचसी में भी व्यवस्था राम भरोसे हैं।

पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप है। सरकार से करार समाप्त होने के बाद जनहित में सेवा दो रहे रेडियोलॉजिस्ट डा. जेपी भट्ट पारिवारिक कार्य से देश से बाहर है। ऐसे में अल्ट्रासाउंड सेवा चरमरा गई है। नैनीताल से रेडियोलॉजिस्ट भेज सेवा संचालित करने के दावे भी खोखले साबित हो चुके हैं।

सुविधा का लाभ न मिलने से गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा में भी सूदूर महानगरों को रुख करना मजबूरी बन चुका है। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेन्द्र नेगी, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, मनोज नैनवाल, गोविन्द सिंह आदि ने व्यवस्था प्रभावित होने पर गहरी नाराजगी जताई है। जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार सेवा सुचारु करने को हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।