AKTU:सभी संबद्ध कॉलेजों में स्थापित होगा इन्क्युबेशन सेंटर, कुलपति ने सभी चैयरमैन से की वार्ता 

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। उत्तर  प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति विकसित को बढ़ावा देने के लिए अब एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अपने सभी संबद्ध संस्थानों में इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इस पहल को गति देने के लिए बुधवार को कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के चेयरमैंस संग ऑनलाइन बैठक की।

इस बारे में विश्वविद्यालय के प्रवक्ता पवन त्रिपाठी ने बताया कि  कुलपति सभी संस्थानों को तेजी से इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि वर्तमान दौर स्टार्टअप और इनोवेशन का है। ऐसे में संबद्ध संस्थानों के छात्र स्टार्टअप और इनोवेशन के जरिये देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं।

सभी कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश
 लेकिन यह तभी संभव होगा जब हम उन्हें ऐसा इको सिस्टम उपलब्ध करायें। इसलिए जरूरी है कि सभी संस्थान अपने यहां इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करें। उन्होंने इन्क्युबेशन सेंटर स्थापना के लिए जरूरी कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें छात्रों को भी शामिल किया जाए। साथ ही सेक्शन 8 कंपनी बनाने की बात कही। साथ ही सरकार की ओर से इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए चलायी जा रही योजनाओं और नीतियों के साथ फंड के बारे में भी विस्तार से बताया। एसो. डीन इनोवेशन डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने की रूपरेखा प्रस्तुत किया।

वहीं इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने बताया कि किस प्रकार इनोवेशन हब सेंटर और छात्रों का सहयोग करेगा। साथ ही स्टार्टअप को मिलने वाली सुविधाओं, वित्तीय मदद, योजनाओं की भी जानकारी दी। जिससे कि सेंटर सफलतापूर्वक स्टार्टअप को बढ़ावा दे सकें। बैठक में इनोवेशन हब मैनेजर वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना सहित दो सौ से ज्यादा संस्थानों के चेयरमैंस जुड़े थे।

कम से कम 50 लोगों को बनायें स्किल्ड
ऑनलाइन बैठक के दौरान माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने सभी चेयरमैंस को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अपने संस्थान के आसपास के करीब 50 लोगों को किसी न किसी चीज में स्किल्ड करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि हर संस्थान अपने कुछ छात्रों को पीएमकेवीवाई के तहत कौशलपूर्ण बनायेगा तो निश्चित ही छात्रों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़े:- यूपी के सरकारी स्कूलों में अब फेस रिकॉग्रिशन बायोमीट्रिक उपस्थिति तत्काल लागू, स्कूल शिक्षा महानिदेशक का आदेश

संबंधित समाचार