संभल: समस्याओं को लेकर बस स्टेशन इंचार्ज को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल ने की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। आजाद रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर समस्याओं को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। बुधवार को अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रोडवेज बस स्टेशन पहुंच कर क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद को संबोधित ज्ञापन बस स्टेशन इंचार्ज को सौंपा और यात्रियों की सुविधाओं के लिए समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की।
अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टेशन प्रभारी अनिल मिश्रा को बस स्टैंड पर व्याप्त समस्याओं के संबंध में सौंपे ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद को अवगत कराया की चन्दौसी की रोडवेज बस स्टैंड पर शौचालय परिसर में बहुत गंदगी रहती है। जिसमें यात्री शौचालय लिए नहीं जा सकते।
ऐसे में महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को पीने की उचित पानी की व्यवस्था नहीं है। दिन ढलते ही बस स्टैंड पर अंधेरा हो जाता है। जिसकी वजह से असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा लग जाता है। इसलिये बस स्टैंड पर रात्रि में एक सुरक्षाकर्मी की तैनाती की जाए। यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। रोडवेज परिसर में बैठने के लिये और बेंच डाली जाएं। इसके अलावा बदायूं से आने वाली रोडवेज बसें और मुरादाबाद से अलीगढ़ जाने वाली रोडवेज बसें स्टैंड पर न आकर बाहर से ही निकल जाती हैं।
यात्री रोडवेज स्टैंड पर बस का इंतजार करते रह जाते हैं। सर्दी ने दस्तक दे दी है। ऐसे में बाईपास से बस पकड़ने के लिए यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कहा कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो व्यापार मंडल अनशन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में शाहआलम मंसूरी, सभासद अमन कोरी, शुभम अग्रवाल, तुषार क्रिस्टल, ऋषभ रस्तोगी, राजा कुरैशी, इरफान मंसूरी, विक्की रस्तोगी, मुजीब, आकाश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- संभल : हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर लटका ताला, भटके मरीज