Kanpur में हुई हृदय विदारक घटना, इंजन में फंसा शाल, महिला का सिर कट कर गिरा दूर... मौत, शव देखते ही बिलखने लगा परिवार
कानपुर में महिला की मौत हो गई।
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में हृदय विदारक घटना हुई। यहां एक महिला का कटिया मशीन में चारा काटते समय शाल फंसने से सिर कट कर दूर जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई।
कानपुर, अमृत विचार। सजेती थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में बुधवार की सुबह इंजन के जरिए कटिया मशीन में चारा काटते समय शाल फंसने से एक महिला का सिर कट कर दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह-सुबह इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सजेती थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में बुधवार की सुबह करीब छह बजे किसान कृष्ण कुमार अपने पालतू जानवरों के लिए कटिया मशीन में कर्बी (चारा) कतर रहा था। कटिया मशीन इंजन के जरिए चल रही थी। कृष्ण कुमार कटिया मशीन में कर्बी लगा रहा था, जबकि इंजन की स्पीड कम-ज्यादा करने में बेटे सौरभ सचान की 35 वर्षीय पत्नी विद्वोतमा सचान मदद कर रही थी। सुबह सर्दी होने के लिहाज से विद्वोतमा ने शाल ओढ़ रखा था। शाल का कुछ हिस्सा गले में लपेट रखा था।
इसी दौरान अचानक विद्वोतमा का शाल इंजन के पहिए में फंस गया। इंजन की स्पीड तेज होने से शाल खिंचता गया। शाल का खिंचाव अधिक होने से विद्वोतमा की गर्दन भी खिंच गई और पहिए की चपेट में आकर गर्दन कटने से सिर अलग होकर दूर जाकर गिरा। विद्वोतमा की एक झटके में मौत हो गई। यह मंजर देख ससुर कृष्ण कुमार के मुंह से चीख निकल गई।
परिवार के बाकी लोग दौड़े। पूरे परिवार में कोहराम मच गया, लेकिन छाती पीटने के सिवा जान बचाने का कोई मौका नहीं बचा। मौत के बाद विद्वोतमा के पति सौरभ सचान ने सजेती पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव का पंचनामा भरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मां की मौत पर दोनों बेटे बिलखते रहे
किसान कृष्ण कुमार के घर में चारा की कतराई दिनचर्या का हिस्सा थी। हर रोज इसी समय इंजन के जरिए चारा कतरा जाता था, लेकिन बुधवार की सुबह इस परिवार के लिए मनहूस साबित हुई। विद्वोतमा की मौत से उसके दोनों बेटे मयंक सचान और शशांक सचान बिलख पड़े। परिवार के बाकी सदस्यों का भी रो-रो कर बुरा हाल था। सुबह से दोपहर तक परिवार में कोहराम मचा रहा।
हृदय विदारक मौत से हर कोई स्तब्ध
इंजन के पहिए में शाल फंसने से विद्वोतमा का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। तेज रफ्तार इंजन के पहिए के झटके से उसका सिर करीब 10 फीट दूर जा गिरा। धड़ चारा मशीन के पास पड़ा था और सिर 10 फीट दूर। हादसा सुनकर जो भी व्यक्ति वहां पहुंता, इस हृदय विदारक मौत को देखकर हिल गया और स्तब्ध रह गया। लोग यही कहते रहे कि ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: पिकेट प्वाइंट के पास BOB के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास, मुंबई में बजा अलार्म, फिर…
