Kanpur News: पिकेट प्वाइंट के पास BOB के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास, मुंबई में बजा अलार्म, फिर…
कानपुर में पिकेट प्वाइंट के पास बॉब के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास।
कानपुर में पिकेट प्वाइंट के पास बॉब के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। एटीएम में लगे सीसीटीवी के तार काटते ही मुंबई ऑफिस में अलार्म बज गया।
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ थानाक्षेत्र में आनंद बाग चौराहे पर स्थित पिकेट प्वाइंट के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को चोरों ने मंगलवार देर रात तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। इस दौरान कैमरे के तार काटने पर अलार्म मुंबई स्थित हेड ऑफिस में बज गया। जिसके बाद बैक के आलाधिकारियों ने घटना की सूचना कानपुर पुलिस को दी। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है।
आनंद बाग निवासी फर्टिलाइजर में कार्यरत संजय बाजपेई ने पुलिस को बताया कि मंगलवार देर रात करीब एक बजे घर के नीचे स्थित किराए पर लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को चोरों ने तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। चोरों ने जब वहां लगे सीसीटीवी के तार को काटा को उसका अलार्म मुंबई में स्थित हेड ऑफिस में बज गया।
इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने घटना की सूचना कानपुर पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले चोर वहां लगे तीन सीसीटीवी कैमरे लेकर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए भाग निकले। सीसामऊ पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद फोटो ग्राफी करने के बाद आलाधिकारियों को सूचना दी। इस संबंध में सीसामऊ कार्यवाहक थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि स्मैकियों ने तार चोरी करने का किया था। आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
सोती रही कानपुर पुलिस मुंबई से मिली सूचना
जिस स्थान पर चोरी का प्रयास हुआ है उस चौराहे पर पिकेट लगती है। उस चौराहे पर स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम लगे हैं। जहां दिनभर उपभोक्ता रुपये की निकासी करते हैं। रात में पुलिस के न होने पर मंगलवार को चोर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। मजे की बात तो यह है कि शातिर चोर एटीएम को तोड़ रहे थे, और किसी को भनक तक नहीं लगी। जिससे गश्त की पोल खुल गई। लोगों का कहना था कि यदि कैमरे का तार काटने पर बैंक के अधिकारियों को अलार्म बजने पर जानकारी न होती तो एटीएम मशीन उठाकर ले जा सकते थे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Nagar Nigam ने चलाया अतिक्रमण अभियान, चार माह के लिए बंद हो रहा जूही खलवा पुल...
