भोजीपुरा हादसा: मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से मिलेगी मदद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीएमओ ने लिया घटना का संज्ञान, शासन और प्रशासन को जारी किया पत्र

बरेली, अमृत विचार। डंपर की टक्कर से कार में आग लगने की घटना में मारे गए जाम सावंत शुमाली और मीतापुर के आठ लोगों के परिवारों को प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से आर्थिक सहायता मिलेगी। मीडिया में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रदेश के मुख्य सचिव और डीएम से पूरी घटना और मृतकों के संबंध में जानकारी मांगी है।

पीएमओ ने पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने का निर्देश जारी किया है। मुख्य सचिव और डीएम को जारी पत्र में यह भी बताया गया है कि पीएमओ ने पीड़ित परिवारों के खातों में सीधे अनुग्रह राशि भेजने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है। इस पर लॉग इन कर पीड़ितों के प्रारंभिक और अंतरिम विवरण को जल्द अपलोड कर दिया जाए। पीएमओ से पत्र आने के बाद डीएम रविंद्र कुमार ने एडीएम एफआर को यह प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। बता दें कि शनिवार देर रात नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा में अर्टिगा कार बेकाबू होने के बाद दूसरी लेन में जाकर डंपर से टकरा गई थी। इसके बाद कार में आग लगने से जाम सावंत शुमाली गांव के मो. आरिफ, मो. शादाब, आसिफ, बाबू, मो. आसिफ, मो. अय्यूब, मो. आलिम और मीतापुर के ड्राइवर फुरकान की मौत हो गई थी।

पीएमओ के निर्देश के मुताबिक पीड़ितों की एक विस्तृत सूची पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसमें मृतक का नाम, उम्र और लिंग, उसके निकटतम रिश्तेदार का मोबाइल नंबर, पिता/पति/पत्नी/परिजन का नाम, पिन कोड के साथ पता, आधार नंबर, उन निकटतम संबंधियों का विवरण देना होगा। इसके साथ बैंक खाते का विवरण. खाता संख्या, आईएफएससी कोड, बैंक/शाखा आदि ब्योरा भी देने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: चेकिंग...19 वाहनों का चालान, छह बस और ट्रक सीज

संबंधित समाचार