राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्रीराम अमृत वर्षा कर लखनऊ में राममय होगा माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

लखनऊ अमृत विचार । आध्यात्मिक चेतना और धार्मिक जागरण के लिए प्रत्येक वर्ष 17 दिसम्बर से 25 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामकथा के सरस गायक पूज्य प्रेम भूषण महराज के सानिध्य में नौ दिवसीय श्रीराम अमृत वर्षा का आयोजन होता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक श्रीराम कथा अमृत वर्षा का आयोजन प्रेमभूषण महराज के मुख से गोमती नगर विस्तार सीएमएस फेज -2 के बगल लखनऊ में होना सुनिश्चित है ।

उक्त जानकारी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी । श्रीराम कथा अमृत वर्षा के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुये राजीव मिश्रा ने बताया कि कथा के 9 वे दिन 25 दिसंबर की कथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम समर्पित होगी। समापन अवसर पर विशाल अटल भंडारा आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम अपने अयोध्या जी धाम के नव निर्मित भव्य मन्दिर के गर्भ गृह में विराजमान होगे, ममता चैरिटेबल ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्रीराम अमृत वर्षा के आयोजन से मानवता को राममय करके अलख जगा रही है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के रामराज के सपने को पूरा करने में हम सभी प्रयासरत हैं । प्रेसवार्ता के दौरान प्रेमभूषण महराज ने कहा कि परहित सरिस धर्म नहि भाई , पर पीड़ा नहि सम अधमायी,,कविता कानन केसरी,भक्ति शिरोमणी महात्मा तुलसी दास के इसी युक्ति से प्रेरित होकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट नर सेवा को नारायण सेवा मानकर रामराज की संकल्पना को फलीभूत करने में निरन्तर कार्य कर रही हैं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के पग चिन्हों पर चलकर निरन्तर सेवा,समर्पण,सहयोग, त्याग के माध्यम से समाज की सेवा विभिन्न माध्यमों से कर रही है ।
 
यह भी पढ़ें:

संबंधित समाचार