बरेली: बटलर प्लाजा मार्केट पर 78 लाख का बकाया

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

टैक्स वसूली दिखावा, बड़े बकायेदारों पर नहीं होती कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम में टैक्स वसूली में सख्ती का असर सिर्फ छोटे बकायेदारों पर ही हो रहा है लेकिन बड़े बकायेदार टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं। बड़े बकायेदारों पर टैक्स विभाग भी नरमी बरत रहा है। बटलर प्लाजा मार्केट पर भी नगर निगम मेहरबान है, यही वजह है कि इसके मालिक से कभी पूरा टैक्स नहीं वसूला गया। टैक्स कम करने की अर्जी पर सुनवाई तुरंत कर दी और लगभग 20 लाख रुपये का टैक्स कम कर दिया लेकिन इसके बाद भी अब भी 78 लाख रुपया बकाया चल रहा है।

जोन- 2 में चौकी चौराहे के पास बटलर प्लाजा मार्केट (आईडी 057480 ) में लगभग 400 दुकानें हैं। यहां के दुकानदार मिशन अस्पताल के मालिक को किराया देते थे। नगर निगम कभी मिशन अस्पताल के मालिक से टैक्स नहीं वसूल पाए। फिर इस मार्केट को प्रशांत अरोरा ने ले लिया। निगम के अफसर इन पर भी मेहरबान रहे। निगम दुकानदारों को टैक्स जमा करने का नोटिस देते थे। दुकानदार इस बात से परेशान थे कि प्रशांत अरोरा उनसे हर माह किराये तो लेते थे लेकिन निगम में टैक्स नहीं जमा करते थे। निगम दुकानदारों को नोटिस देने लगे तो लगभग 200 दुकानदारों ने अपनी दुकानों की रजिस्ट्री करा ली और अब अपने नाम से हर साल का टैक्स अदा कर रहे हैं, लेकिन बटलर प्लाजा से निगम टैक्स नहीं वसूल पाया है। एक अप्रैल 2018 को एक करोड़ 62 लाख 58 हजार 580 रुपये बकाया है। वर्ष 2018-19 में इस पर 41 लाख 77 हजार 676 का नया टैक्स लगा। इस तरह बटलर पर वर्ष 2019 में दो करोड़ 4 लाख 36 हजार 256 रुपये का बकाया था। 

मार्च 2019 तक 83 लाख रुपया टैक्स जमा भी किया। वर्ष 2020 में 44 लाख 86 हजार 974 रुपये का नया टैक्स लगा। यह जमा नहीं हुआ और अगले ही साल 2021 में तत्कालीन नगर आयुक्त के निर्देश पर बटलर प्लाजा पर सहानुभूति रखते हुए बिल को संशोधित किया गया। इससे लगभग 20 लाख रुपये कम हो गए। मार्च 2022 तक बिल और उस पर ब्याज जुड़ते रहे। सितंबर 22 में 50 हजार का टैक्स जमा किया गया। इस तरह जुलाई 23 तक लगभग 5 लाख रुपया टैक्स जमा किया लेकिन इसके बाद निगम शांत हो गया है और अब वर्तमान में बटलर प्लाजा मार्केट पर 78 लाख एक हजार 349 रुपये का बकाया चल रहा है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा ने बताया कि यह मामला जानकारी में नहीं है। इसे दिखवाएंगे कि यहां से वसूली क्यों नहीं हुई और टैक्स वसूलने के लिए क्या कार्यवाही की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम ने कोतवाली से लेकर कुतुबखाना तक चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, बाजार में मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार