प्रयागराज: पांच हजार न मिलने पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, हुआ गिरफ्तार
हत्या कर लाश सूटकेस में लेकर ट्रेन में घूमता रहा बेटा
प्रयागराज। प्रयागराज में दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां बेटा अपनी मां कि हत्या करने के बाद लाश को सूटकेस में भरकर ट्रेन से घूमता रहा। शक होने पर पुलिस ने तलाशी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। मां की लाश को गंगा में प्रवाहित करने की तैयारी में था युवक, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक हिमांशू बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है। वह 13 दिसंबर को मां के साथ बहन की ससुराल गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने बताया कि वह मूलतः बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है। वह अपनी मां प्रतिमा देवी के साथ अपनी बहन के ससुराल हरियाणा के हिसार आया हुआ था।
13 दिसंबर को हिमांशू ने अपनी मां से 5 हजार रुपये की मांगा था। जिस पर उसकी मां प्रतिमा देवी ने बेटे को पैसे देने से साफ मना कर दिया। इसी बात को लेकर मां और बेटे के बीच विवाद हो गया। इसके बाद बेटे ने गला दबाकर मां की हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारा बेटा शव को सूटकेस में भरकर हिसार रेलवे स्टेशन पहुंच गया।
वहां से आरोपी गाजियाबाद पहुंचा और उसके बाद ट्रेन बदलकर प्रयागराज पहुंच गया। वह रात के अंधेर में शव को लेकर ऑटो से संगम पहुंचा और शव को प्रवाहित करने की फिराक में था। वहीं संगम में गश्त कर रही पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने युवक की तलाशी ली।
सूटकेश खोलते ही पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस गश्त के दौरान आरोपी युवक को पकड़ा गया है। फोरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी युवक से वारदात के बारे में और पूछताछ की जा रही है।
मां को मोक्ष दिलाने के लिए करना चाहता था प्रवाहित
पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि मां कि हत्या तो कर दी थी, लेकिन वह अपनी मां को मोक्ष दिलाना चाहता था। जिसके लिये वह शव को सूटकेश में भरकर प्रयागराज प्रवाहित करने के लिए आया था। प्रवाहित करने के बाद किसी को घटना की भनक भी नही लगती और वह बच जाता। युवक के मुताबिक वह पांच हजार के लिए ही अपनी मां की हत्या की है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान आरोपी युवक को पकड़ा है। फोरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी युवक से वारदात के बारे में और पूछताछ की जा रही है।
