डीके शिवकुमार ने कहा- आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सभी दोषी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बेलगावी। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

शिवकुमार ने यहां मीडिया से कहा, “घटना की जानकारी मिलते ही हमारी सरकार हरकत में आ गई। हमने सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों को बचाने का कोई सवाल ही नहीं है। कानून अपना काम करेगा।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश भर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने इस संबंध में शुक्रवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को नोटिस भेजा और बेलगावी जिले में अपनी तथ्यान्वेषी टीम भेजने का फैसला किया। एनएचआरसी ने कांग्रेस सरकार से मामले में की गई कार्रवाई पर चार सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट सौंपने को भी कहा। 

ये भी पढे़ं- मानसिक रूप से अस्वस्थ लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में आदिवासी गायक की पीट-पीटकर हत्या

 

संबंधित समाचार